
(अशोक कुमार सिंह)ककराही , सोनभद्र :-कोयला लदी मालगाड़ी का कपलिंग टूटने से मालगाड़ी दो हिस्से में बट गई बड़ी दुर्घटना होने से बची केकराही चढ़ाई पर आज मंगलवार सुबह लगभग छ:बजे राबर्ट्सगंज की तरफ से चुनार जा रही कोयला लदी मालगाड़ी अचानक दो हिस्से में बट गई जोरदार आवाज के बाद पास पड़ोस के लोगों ने घर से बाहर निकल कर देखा तो मालगाड़ी के डिब्बे रेलवे ट्रैक पर दो भागों में हो कर जा रहे हैं। गार्ड संजय ने जैसे ही देखा की गाड़ी दो भागों में बट गयी है खैराही स्टेशन पर सूचना दी, मालगाड़ी के ड्राइवर को वाकिंग टॉकीग से सूचना देकर रफ्तार धीमी करवाया।मालगाड़ी रुकी। फिरहाल बड़ी दुर्घटना होते होते बच गई।मालगाड़ी के गार्ड ने बताया कि कभी कभार ऐसा हो जाता है।भीड़ भाड़ इलाके के क्रासिंग पर खतरा रहता है। फिर इंजन को बैंक कर डिब्बा जोड़ा गया तब पूरे डिब्बे अपने गंतव्य को रवाना हुए।हैंस्थानीय राहुल प्रजापति ने बताया कि कपलिंग टूटने की आवाज बहुत तेज थी जिससे पास पड़ोस के लोग भयभीत हो गए थे। संयोग अच्छा था कि कोई रेलवे के कर्मचारी पटरी के पास काम नहीं कर रहा थे नही तो बड़ा हादसा हो सकता था।