दुकान मे आग लगने से लाखों का सामान जलकर खाक

बभनी : थाना क्षेत्र के पोखरा ग्राम पंचायत के परसाटोला मे बीते रविवार को श्यामलाल गुप्ता के मकान मे दुकान मे अज्ञात हाल मे आग लग जाने से लाखों का सामान जलकर खाक हो गया है। आग लगने से परिवार के लोगों मे मायुसी छायी हुई है। दुकानदार श्याम लाल गुप्ता का कहना है कि दुकान मे रखा सामान पलास्टिक कापी किताब स्कुल बैग ,छाता,मशीनरी सामान आदि जलकर लाखों का सामान जल गया है। हमारे पास जो भी पुजी थी लगाकर दुकान मे सामान रखा था उसी दुकान से परिवार का खर्च चलता था । आग लगने का कारण अभी तक पता नही चल सका । श्यामलाल का कहना है कि दुकान पर मेरा छोटा लडका बैठा था शांम को लगभग 7 बजे दुकान बन्द कर घर गया था । आस पास के लोगों ने जब बन्द दुकान से धुआं निकलते देखा तो इसकी सुचना श्यामलाल को दी । जब दुकानदार ने ताला खोल कर देखा तो सामान जल रहा था। आग बुझाने का प्रयास किया तब तक लाखो का सामान जलकर खाक हो चुका था।

ये भी पढ़िए