संसद के विशेष सत्र में रोजगार अधिकार विधेयक लाए सरकार

औद्योगिक क्षेत्र में रोजगार सृजन के लिए कदम उठाए सरकार

आउटसोर्सिंग कंपनियों एवं अन्य कामों में स्थानीय युवाओं को मिले वरीयता

अनपरा-सोनभद्र : संयुक्त युवा मोर्चा के पदाधिकारियों ने अनपरा में संवाद करते हुए 18 सितंबर से शुरू हो रहे संसद के विशेष सत्र में रोजगार अधिकार विधेयक लाने की मांग केंद्र सरकार से की। डिबुलगंज, मैटेरियल गेट, अनपरा कालोनी व काशी मोड़ में संवाद के दौरान लोगों ने औद्योगिक क्षेत्र में रोजगार संकट, जानलेवा प्रदूषण, शिक्षा-स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधाओं के घोर अभाव और आउटसोर्सिंग कंपनियों समेत नगर पंचायत की संविदा भर्ती व अन्य कार्यों में स्थानीय युवाओं व महिलाओं को रोजगार मुहैया कराने, संयुक्त चिकित्सालय को पूरी क्षमता से संचालित करने और राजकीय महाविद्यालय खोलने जैसे सवालों को उठाया। संयुक्त युवा मोर्चा के पदाधिकारियों ने इन मांगों को पूरी तरह वाजिब बताते हुए सरकार से इन मुद्दों को हल करने की मांग की।
संवाद के दौरान मौजूद संयुक्त युवा मोर्चा के केंद्रीय टीम के सदस्य व युवा मंच के प्रदेश संयोजक राजेश सचान ने कहा कि मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों से बेरोजगारी की समस्या विकराल हुई है। हाल में हुए अडानी शेयर घोटाले का जिक्र करते हुए कहा कि मौजूदा सरकार ने  कारपोरेट्स विशेष रूप से अडानी को लूट की खुली छूट दे दी है। रोजगार का सवाल हल करने के लिए इन कारपोरेट हितैषी नीतियों में बदलाव की जरूरत है।कहा कि संविधान के अनुच्छेद 41 व 39 में स्पष्ट रूप से उल्लेख है कि नागरिकों के गरिमामय रोजगार व सामाजिक सुरक्षा की गारंटी राज्य का संवैधानिक दायित्व है। लेकिन आज सरकारें इस दायित्व से अपना पल्ला झाड़ रही हैं।
संयुक्त युवा मोर्चा टीम उत्तर प्रदेश के सदस्य इ. राम कृष्ण बैगा ने कहा कि स्टार्टअप की बड़ी बड़ी बातें की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि अगर इस औद्योगिक क्षेत्र में महज फ्लाई ऐश का इस्तेमाल कर ईटों का निर्माण के लिए युवाओं को 50 फीसद अनुदान के साथ पर्याप्त पूंजी, उपर्युक्त तकनीक व खरीद की गारंटी हो तो दसियों हजार युवाओं को रोजगार मिल सकता है। फूड प्रोसेसिंग से लेकर रोजगार सृजन के लिए तमाम योजनाएं संचालित हो सकती हैं लेकिन जनपद में रोजगार का सवाल हल करने व विकास के लिए सरकार कतई गंभीर नहीं है। आइपीएफ के तेजधारी गुप्ता ने आउटसोर्सिंग व संविदा व्यवस्था खत्म करने और मजदूरों को विनियमित करने का मुद्दा उठाया।
संवाद के दौरान संयुक्त युवा मोर्चा के इ. राम कृष्ण बैगा, तेजधारी गुप्ता, इंद्र देव खरवार, वीरेन्द्र भारती, भोलानाथ होजरी निषाद, चंद्रभान गुप्ता, गोविंद प्रजापति, जमुना यादव, हीरालाल, प्रिंस यादव, अजीत यादव,  सलीम शेख, सुनीता, रामजी गुप्ता,  अनीता, सविता, विजय शंकर, राज कुमार सिंह, संदीप, संतोष गुप्ता, विजय शंकर, जमील अहमद, वीरेंद्र कुमार समेत बड़ी संख्या में लोगों की मौजूदगी रही।

ये भी पढ़िए