आइपीएफ राष्ट्रीय अध्यक्ष एस आर दारापुरी को तत्काल रिहा करे सरकार

आइपीएफ कार्यकर्ताओं ने म्योरपुर ब्लॉक में मुख्यमंत्री को संबोधित पत्रक एडीओ पंचायत आईएसबी को सौंपा

सोनभद्र।आल इंडिया पीपुल्स फ्रंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व आईजी एस. आर. दारापुरी की बुधवार को गोरखपुर में हुई गिरफ्तारी को अनुचित बताते हुए आइपीएफ कार्यकर्ताओं ने तत्काल जेल से रिहा करने की मांग मुख्यमंत्री से की है। इस बाबत गुरुवार को मुख्यमंत्री को संबोधित पत्रक म्योरपुर ब्लॉक एडीओ आईएसबी को सौंपा गया। आइपीएफ जिला संयोजक कृपा शंकर पनिका ने बताया कि 10 अक्टूबर को मंडलायुक्त कार्यालय गोरखपुर में आयोजित हुए शांतिपूर्ण धरना में श्री दारापुरी शामिल हुए थे। शांतिपूर्ण ढंग से कार्यक्रम के संपन्न होने के उपरांत श्री दारापुरी समेत आयोजकों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया। प्रशासन के माध्यम से प्रेषित ज्ञापन में मुख्यमंत्री से मांग की गई कि श्री दारापुरी समेत पत्रकार सिद्धार्थ रामू और अन्य निर्दोष लोगों को रिहा किया जाए।ज्ञापन देने वाले प्रमुख लोगों में आइपीएफ जिला संयोजक कृपा शंकर पनिका, मजदूर किसान मंच के जिलाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद गोंड़, संयुक्त युवा मोर्चा के राजेश सचान व सविता गोंड़, युवा मंच की सुगवंती, आइपीएफ तहसील संयोजक शिव प्रसाद गोंड व जिला प्रवक्ता मगरू प्रसाद श्याम, मजदूर किसान मंच के म्योरपुर ब्लॉक संयोजक मनोहर गोंड़, महावीर गोंड़, मगरू श्याम, बसंती गोंड़, जुगनू सिंह गोंड़,राम विचार, राम लखन गोंड़, राम चंद्र, आत्मा सिंह खरवार, बिरजन गोंड़ , कृपा शंकर गोंड़ समेत काफी संख्या में कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।

ये भी पढ़िए