वर्ष- 2005 से पूर्व निर्गत विज्ञापनों से नियुक्त राजकीय शिक्षकों को ओ.पी.एस. दिया जाए- मूल संघ

लखनऊ : राजकीय शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश मूल संघ के कार्यकारी प्रान्तीय महामन्त्री अशोक कुमार अवाक ने बताया कि विभिन्न संचार माध्यमों से ऐसा संज्ञान में आया है कि अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में एक अप्रैल, 2005 के पश्चात नियुक्त/कार्यरत ऐसे शिक्षक/शिक्षिकाओं जिनके नियुक्ति सम्बन्धी विज्ञापन एक अप्रैल, 2005 के पूर्व किया गया था तथा कार्यभार ग्रहण राजकोष से वेतन भुगतान एक अप्रैल, 2005 के पश्चात शुरू हुआ है, को पुरानी पेंशन योजना की सुविधा अनुमन्य किए जाने हेतु शिक्षा निदेशक (मा.), उत्तर प्रदेश शिक्षा पेंशन-2 अनुभाग मुख्यालय, प्रयागराज द्वारा समस्त मण्डलीय उप शिक्षा निदेशक (मा.) उत्तर प्रदेश से सूचना मांगी जा रही है।
मूल संघ विभाग के इस कदम की सराहना करता है, किन्तु इस परिधि में राजकीय माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक/ शिक्षिकाओं को सम्मिलित नहीं किए जाने से सम्बन्धित शिक्षक/ शिक्षिकाओं में क्षोभ,असन्तोष एवं निराशा का भाव है। अत: मूल संघ की मांग है कि इस सम्बन्ध में शिक्षा निदेशक (मा.) उत्तर प्रदेश शिक्षा पेंशन-2 अनुभाग, मुख्यालय प्रयागराज के समान आदेश उक्त श्रेणी के राजकीय माध्यमिक शिक्षक/शिक्षिकाओं के लिए भी जारी किया जाए।

ये भी पढ़िए