ब्लॉक सभागार में ग्राम प्रधान संघ की बैठक

बैठक में विभिन्न समस्याओं पर विचार विमर्श

(प्रमोद कुमार)दुद्धी सोनभद्र । स्थानीय ब्लाक सभागार में प्रधान संघ की बैठक हुई। बैठक में संघ की एकजुटता के साथ- साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई ।
स्वच्छ भारत मिशन द्वितीय चरण अंतर्गत तरल अपशिष्ट प्रबंधन के संबंधित कार्य, मनरेगा सम्बन्धित , वित्त आयोग संबंधित सहित
ग्राम पंचायत में स्वच्छता संबंधित कार्य, ग्राम सचिवालय से सम्बंधित सेवाओं में सचिवों के क्रिया – कलापों से ग्रामीणों में रोष इत्यादि मुद्दों पर चर्चा हुई ।
तथा चर्चा में आये अन्य मुद्दों को लिखित सम्बंधित अधिकारियों के समक्ष मांग पत्र प्रस्तुत करने को कहा गया । बैठक की अध्यक्षता प्रधान संघ के अध्यक्ष दिनेश यादव तथा संचालन निरंजन जायसवाल व बृजेश कुशवाहा ने किया। बैठक में मुख्य रूप से जगत नारायण ,त्रिभुवन यादव, सुरेश राम ,सरयू यादव ,अरविंद जायसवाल, विमल यादव ,सुभाष प्रसाद, मानिकचंद, उदय पाल ,सुरेन्द्र सिंह ,शरद प्रसाद ,बुन्देल चौबे ,आंनद
यादव ,निरंजन सोनी, संजय यादव,जय बाबू सहित काफी संख्या में प्रधान/ प्रधानप्रतिनिधि उपस्थित रहे ।

ये भी पढ़िए