
शक्तिनगर-सोनभद्र। केन्द्रीय विद्यालय एन.टी.पी.सी. शक्तिनगर सोनभद्र में राष्ट्रीय शिक्षा नीति:2020 की तीसरी वर्षगाँठ का भव्य आयोजन किया गया।उक्त अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य रवीन्द्र राम ने कार्यक्रम में उपस्थित सोनभद्र जनपद के विद्यालयों के प्रमुख प्राचार्यों- लालसा शाह प्राचार्य,के वि रिहन्दनगर, आर्कीबाल्ड डिसिल्वा प्राचार्य,संत जोसेफ़ स्कूल शक्तिनगर,नरेन्द्र भूषण शुक्ल प्राचार्य,विवेकानंद वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शक्तिनगर, नवलकिशोर प्राचार्य, लायंस स्कूल ज्वालामुखी शक्तिनगर, आलोक श्रीवास्तव प्रभारी प्राचार्य,के वि चोपन,प्रो. डॉ.चंद्रशेखर सिंह निदेशक,महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ शक्तिनगर, एवं डॉ.मानिकचंद पाण्डेय प्रवक्ता,म.गां.का.वि.शक्तिनगर ,डॉ.दिनेश कुमार प्रवक्ता,म.गां.का.वि.शक्तिनगर एवं केन्द्रीय विद्यालय प्रबंधन समिति-सदस्य,एस.शुक्ल केन्द्रीय विद्यालय प्रबंधन समिति-सदस्य, ओमप्रकाश वरिष्ठ प्रबंधक,मानव संसाधन एनटीपीसी शक्तिनगर एवं सचिव,नराकास सोनभद्र) तत्पश्चात मनुतोष दत्त टीजीटी-अंग्रेजी ने पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन द्वारा विद्यालय एट ए ग्लांस का अवलोकन कराकर कार्यक्रम में उपस्थित सभी आगंतुकों का मन मोहा। तदुपरांत उन्होंने राष्ट्रीय शिक्षा नीति:2020 की तीसरी वर्षगाँठ के उपलक्ष्य में भारत सरकार के राष्ट्रीय शिक्षा नीति:2020 के प्रगामी प्रयोग के विषय में विस्तार से प्रकाश डाला| एन.ई.पी:2020 का विजन, विद्यालय स्तर पर राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की सार्थकता, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को विद्यालयी शिक्षा में लागू करने के प्रमुख कारण,निपुण गतिविधियों का कार्यान्वयन, विद्या-प्रवेश दैनिक चार्ट ,मूलभूत चरण के लिए राष्ट्रीय पाठ्यक्रम रुपरेखा, जादूई पिटारा-शिक्षण सामाग्री, कौशल विषय, एनसीसी व स्काउट-गाइड प्रशिक्षण ,बुनियादी साक्षरता और संख्यात्मकता एफ.एल.एन,शिक्षकों के लिए शैक्षणिक बदलाव एव प्रशिक्षण, प्रधानमंत्री ई-विद्या योजना, विद्यांजलि पोर्टल, छात्रों को बेहतर शिक्षण वातावरण, पैरेंट्स स्टेकहोल्डर, योग शिक्षण इत्यादि के ऊपर विस्तार से प्रकाश डाला | तत्पश्चात् लालसा शाह प्राचार्य,के वि रिहन्दनगर ने अपने संबोधन भाषण में एनईपी-2020 का वर्तमान परिप्रेक्ष्य में सार्थकता विषय पर अपना सारगर्भित विचार प्रस्तुत किया।उन्होंने विद्यार्थियों की क्षमताओं के अनुसार शिक्षण अधिगम प्रक्रिया को प्राथमिकता दिया जाना अपेक्षित कहा।नरेन्द्र भूषण शुक्ल प्राचार्य,विवेकानंद वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शक्तिनगर ने एनईपी-2020 के उपलक्ष्य में यह कहा कि यह शिक्षा समावेशी शिक्षा,बहु-भाषिकता एवं जीवन कौशल को बढ़ावा देगी तथा भारतीयता की जड़ों एवं गौरव से हमें सदा बाँधकर रखेगी।
तत्पश्चात् धन्यवाद ज्ञापन प्राध्यापक मृत्युंजय सिंह द्वारा दिया गया।उक्त अवसर पर विद्यालय के अधोलिखित शिक्षकवृंद एवं कर्मचारीगण मनुतोष दत्त, डॉ बी एस यादव, अनुराग प्रकाश,एम पी त्रिपाठी,राजेश कुमार,वीणा पाण्डेय,गीता गिरि,एस पी दुबे, अभिषेक वर्मा इत्यादि गणमान्य लोग उपस्थित थे।अंत स्वल्पाहार के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।