विरहा मुकाबला का शानदार आयोजन 15 को

(अशोक कुमार सिंह)करमा,सोनभद्र:-थाना करमा के भरुहा स्थित नवीन किसान सब्जी मंडी में आगामी 15 अगस्त को सुबह दस बजे से शाम आठ बजे तक शानदार बिरहा का जबाबी मुकाबला होगा ।जानकारी के अनुसार विकासखंड करमा के भरुहा स्थित नवीन किसान सब्जी मंडी में आगामी 15 अगस्त को रामगोविंद रंगीला सिंगरौली मध्य प्रदेश प्रीति पाल मेजा प्रयागराज उत्तर प्रदेश व निशा यादव सुकृत सोनभद्र के बीच शानदार बिरहा का जबाबी मुकाबला सुबह दस बजे से सायं आठ बजे तक होगा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर लोकपति सिंह पटेल डायरेक्टर नेशनल बाल चिकित्सालय रावर्ट्सगंज सोनभद्र होंगे एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में रामपति पटेल पूर्व प्रधान धौरहरा ,रामसेवक उर्फ नखड़ू कोऑपरेटिव अध्यक्ष करमा, रामानंद मौर्य प्रधान धौरहरा, राम अवतार यादव प्रधान बहेरा, रामाज्ञा सिंह प्रधान भरुहा, के अलावा मंडी समिति के अध्यक्ष अरविंद त्रिपाठी एवं पदाधिकारी गण, व अन्य सभी मंडी समिति के परिवार उपस्थित रहेंगे । उक्त आशय की जानकारी देते हुए मंडी समिति के व्यवस्थापक प्यारे लाल प्रजापति ने लोगों से अपील करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की है ।

ये भी पढ़िए