मुश्किल घड़ी में शरद पवार का सहारा बने पोते रोहित, आगामी लोकसभा चुनाव और EVM को लेकर भाजपा पर साधा निशाना

महाराष्ट्र : महाराष्ट्र के राजनीतिक हालात पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रमुख शरद पवार के पोते और विधायक रोहित पवार ने दावा किया है कि दिसंबर 2023 में लोकसभा चुनाव कराए जा सकते हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि बीजेपी ने आगामी चुनाव को ध्यान में रखते हुए एनसीपी और शिवसेना को तोड़ने की कोशिश की है।

ईवीएम पर क्या दावा कर रहे शरद पवार के पोते

समाचार एजेंसी ANI से बात करते हुए शरद पवार के पोते रोहित ने कहा कि लोकसभा या राज्य चुनाव से 5-6 महीने पहले ईवीएम की चेकिंग रिपोर्ट ली जाती है और 4 दिन पहले महाराष्ट्र के कुछ अधिकारियों को ईवीएम की मरम्मत और निर्माण शुरू करने का निर्देश दिया गया है। यह इस बात का संकेत देते है कि दिसंबर 2023 में लोकसभा चुनाव कराए जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि भाजपा कर्नाटक में हार चुकी है और ऐसा मध्य प्रदेश, हरियाणा और अन्य राज्यों में भी हो सकता है। बीजेपी ने आगामी चुनाव को ध्यान में रखते हुए एनसीपी और शिवसेना को तोड़ने की कोशिश की है।

अजित पवार ने थामा भाजपा का दामन

अजित पवार ने पार्टी प्रमुख शरद पवार से बगावत कर एकसाथ शिंदे की सरकार में उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है। अजित पवार के अलावा एनसीपी में बगावत करने वाले आठ विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली। 

ये भी पढ़िए