
महाराष्ट्र : महाराष्ट्र के राजनीतिक हालात पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रमुख शरद पवार के पोते और विधायक रोहित पवार ने दावा किया है कि दिसंबर 2023 में लोकसभा चुनाव कराए जा सकते हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि बीजेपी ने आगामी चुनाव को ध्यान में रखते हुए एनसीपी और शिवसेना को तोड़ने की कोशिश की है।
#WATCH | On Maharashtra political situation, NCP MLA Rohit Pawar (grand nephew of NCP chief Sharad Pawar) says "EVM machines are checked 5-6 months before Lok Sabha or state elections and 4 days ago Maharashtra officials have been instructed to start manufacturing EVM machines.… pic.twitter.com/rOzXHYx2lJ
— ANI (@ANI) July 5, 2023
ईवीएम पर क्या दावा कर रहे शरद पवार के पोते
समाचार एजेंसी ANI से बात करते हुए शरद पवार के पोते रोहित ने कहा कि लोकसभा या राज्य चुनाव से 5-6 महीने पहले ईवीएम की चेकिंग रिपोर्ट ली जाती है और 4 दिन पहले महाराष्ट्र के कुछ अधिकारियों को ईवीएम की मरम्मत और निर्माण शुरू करने का निर्देश दिया गया है। यह इस बात का संकेत देते है कि दिसंबर 2023 में लोकसभा चुनाव कराए जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि भाजपा कर्नाटक में हार चुकी है और ऐसा मध्य प्रदेश, हरियाणा और अन्य राज्यों में भी हो सकता है। बीजेपी ने आगामी चुनाव को ध्यान में रखते हुए एनसीपी और शिवसेना को तोड़ने की कोशिश की है।
#WATCH | On Maharashtra political situation, NCP MLA Rohit Pawar (grand nephew of NCP chief Sharad Pawar) says "The checking reports of EVMs are taken 5-6 months before Lok Sabha or state elections and 4 days ago some Maharashtra officials have been instructed to start repairing… pic.twitter.com/PSqJHKFLoN
— ANI (@ANI) July 5, 2023
अजित पवार ने थामा भाजपा का दामन
अजित पवार ने पार्टी प्रमुख शरद पवार से बगावत कर एकसाथ शिंदे की सरकार में उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है। अजित पवार के अलावा एनसीपी में बगावत करने वाले आठ विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली।