मूक-बधिर बच्चों के काॅक्लियर इंप्लांट सर्जरी के लिए 6 लाख रूपए का मिलेगा अनुदान

सोनभद्र।जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, सोनभद्र ने अवगत दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग से संचालित काॅक्लियर इम्प्लाण्ट योजनान्तर्गत शून्य से 05 वर्ष के मूकबधिर बच्चो की काॅक्लियर इम्लान्ट सर्जरी हेतु धनराशि रू0 6.00 लाख तक अनुदान देय है। इस योजना हेतु जनपद के ऐसे अभिभावको को सूचित किया जाता है जिनके शून्य से 05 वर्ष तक उम्र के बच्चे मूकबधिर हैं वे कार्यालय जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, सोनभद्र, विकास भवन, लोढ़ी में सम्पर्क स्थापित करते हुए अपने मूकबधिर बच्चे के काॅक्लियर इम्प्लान्ट सर्जरी हेतु पंजीकरण करा सकते है।

ये भी पढ़िए