
अजीत कुमार (संवाददाता)
म्योरपुर-सोनभद्र।सावन माह में बाबा वैद्यनाथ धाम, झारखंड में भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करने के लिए रविवार को म्योरपुर से 251 भक्तों का जत्था बाबा की जय-जयकार करते हुए सोनेश्वर महादेव मंदिर से रवाना हुआ। इससे पहले शिव भक्तों का जत्था बैंक आफ बड़ौदा से निकलकर सीएचसी परिसर में स्थित डीहवार मंदिर, गुरुद्वारा मोड़ स्थित शिव मंदिर ,लिलासी मोड़ स्थित हनुमान मंदिर तथा चौरा बाबा स्थल पर मत्था टेक आशीर्वाद लिया। तत्पश्चात ब्लाक मुख्यालय के समीप स्थित सोनेश्वर महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना की। ढोल-नगाड़े की धुन पर स्वजनों एवं साथियों ने उनको मंगलमय यात्रा के साथ रवाना किया। म्योरपुर क्षेत्र के ये सभी भक्त बिहार के सुल्तानगंज से जल भरकर 105 किलोमीटर की पदयात्रा करते हुए झारखंड के देवघर में बाबा के द्वार पहुंचकर बाबा भोलेनाथ को जल चढ़ाएंगे।

थाना प्रभारी लक्ष्मण पर्वत सुरक्षा की दृष्टि से दल-बल के साथ मौजूद रहे।इस मौके पर ब्लाक प्रमुख मानसिंह गोड़,गौरीशंकर सिंह,दीपक सिंह, गणेश जायसवाल,ग्राम प्रधान संगीता जायसवाल,सुधीर कुमार,प्रवीण अग्रहरि,होरी लाल पासवान,आलोक अग्रहरि, अमित रावत, आशीष अग्रहरी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।