महुली गांव में BHU वाराणसी से आई स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लगाया कैम्प, 170 लोगों का हुआ उपचार

(प्रमोद कुमार)दुद्धी सोनभद्र । ब्लॉक क्षेत्र के महुली गांव में बुधवार को स्टेशन के पास BHU वाराणसी से आए स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में कैम्प लगाकर कर ग्रामीणों का इलाज किया और साथ ही निःशुल्क दवा वितरण भी किया है। BHU वारणसी से आए स्वास्थ्य विभाग की टीम में डॉक्टर धनन्जय पाल, डोली तिवारी, मनोज, व डॉ शिवांगी कन्नौजिया ने कैम्प में आए ग्रामीण लोगों का इलाज करते हुए निःशुल्क दवा वितरण किया। डॉक्टर धनंजय पाल ने बताया कि हमारी स्वास्थ्य कैम्प के आयोजन का मुख्य उद्देश्य यह है कि वे ग्रामीण जो पैसे के अभाव में दवा नही खरीद सकते या अस्पताल जा नही सकते इन परिस्थितियों में उनकी स्वास्थ्य की जांच के साथ ही निःशुल्क दवा का भी वितरण किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि जॉइंट पेन, स्कीन प्रॉब्लम, मसूड़ों में दर्द, महिलाओं में लिपोरिया की शिकायत, सर्दी जुखाम, बुखार, पेट दर्द, सहित अन्य बीमारियों की जांच करते हुए दवा इलाज मुहैया कराया गया है। आपको बता दे कि सुबह तकरीबन 11 बजे से शुरू हुई कैम्प में दोपहर बाद तकरीबन साढ़े तीन बजे तक 170 लोगों का इलाज किया चुका था। है। वहीं कैम्प के आयोजन को सफल बनाने में ग्राम प्रधान महुली अरविंद जायसवाल ने अपना पूरा सहयोग दिया। इस मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

ये भी पढ़िए