
सड़कों के नव निर्माण व मरम्मत की गुणवत्ता में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों की जिम्मेदारी की जायेगी तय-मा0 मंत्री लोक निर्माण विभाग
दीपावली के पूर्व सड़कों की गढ्ढा मुक्ति का कार्य किया जाये पूर्ण-मा0 मंत्री लोक निर्माण विभाग
(अशोक कुमार सिंह)सोनभद्र : प्रदेश सरकार के मा0 कैबिनेट मंत्री श्री जितिन प्रसाद जी ने मा0 राज्य मंत्री समाज कल्याण विभाग, मा0 सांसद श्री पकौड़ी लाल कोल, मा0 विधायक सदर श्री भूपेश चैबे, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री नन्दलाल गुप्ता व लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ सर्किट हाउस सभागार में बैठक की, बैठक के दौरान मा0 मंत्री जी ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि दीपावली के पूर्व सड़कों की गढ्ढा मुक्ति/पैच मरम्मत का कार्य पूर्ण कर लिया जाये, पैच मरम्मत का कार्य गुणवत्ता पूर्ण तरीके से पूरा किया जाये, बाढ़ व खनन क्षेत्रों को छोड़कर अन्य क्षेत्रों में पैच मरम्मत के कार्य में यदि दो साल के पूर्व स्थिति खराब पायी जाती है तो

सम्बन्धित अधिकारी की जिम्मेदारी तय करते हुए कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी, उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों में सड़कों में ज्यादा गढ्ढे हो गये है, उन सड़कों की विशेष मरम्मत हेतु प्रस्ताव बनाकर भेजा जाये और उन सड़कों के मरम्मत कार्य भी शीघ्रता के साथ पूर्ण किया जाये, उन्होंने कहा कि पैच मरम्मत व सड़कों के निर्माण कार्यों से सम्बन्धित सूची मा0 जनप्रतिनिधिगणों को भी उपलब्ध करायी जाये, उन्होंने राबर्ट्सगंज नगर पालिका क्षेत्र में ओवरब्रिज पर लाईट, पेंटिंग, जाली और रेडियम लाईट, दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्र के लिए संकेतक चिन्ह आदि न लगाये जाने के कारण नाराजगी व्यक्त की और टोल प्लाजा व उपसा संस्था के प्रतिनिधि को निर्देशित करते हुए कहा कि अतिशीघ्र ओवरब्रिज पर उक्त सभी कार्य प्रारंभ करा दिये जाये अन्यथा की दशा में सम्बन्धित की जिम्मेदारी तय करते हुए कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी, राबर्ट्सगंज से घोरावल रोड के मरम्मत व निर्माण कार्य को अतिशीघ्र गुणवत्ता पूर्ण तरीके से पूरा करने के निर्देश दियें। बैठक के दौरान लोक निर्माण विभाग के समस्त अधिकारीगण उपस्थित रहें।