
पंजीकरण के लिये आये दिव्यांग व वृद्धजनो के दस्तावेज में यदि कोई कमी हो तो उसमें भी सुधार लाते हुये कराये पंजीकरण -अनुप्रिया पटेल
निर्धारित समय के बाद भी किसी दिव्यांगजन वापस न भेजकर आये हुये सभी का पंजीकरण कराने का निर्देश
मीरजापुर : मा0 केंद्रीय राज्यमंत्री वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय भारत सरकार श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने वृद्धजन एवं बुजुर्गों को कृत्रिम एवं सहायक उपकरण प्रदान करने हेतु विकासखंड कोन में लगाए गए शिविर का निरीक्षण कर आए हुए वृद्धजन व दिव्यांगो से वार्ता कर उनसे पंजीकरण के बारे में जानकारी ली गई। मा0 मंत्री ने उपस्थित अधिकारियों से जानकारी करने पर उनके द्वारा बताया गया कि कार्यक्रम में सांय 04 बजे तक है परन्तु जितने भी दिव्यांग जन व वयोवृद्ध पंजीकरण के लिये आयेंगे सभी का शत प्रतिशत पंजीकरण कराया जायेगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिविर में आने वाले सभी व्यक्तियों का पंजीकरण कराया जाए, कोई भी वृद्धजन अथवा दिव्यांगजन को वापस ना भेजें भेजा जाए यदि उनके दस्तावेजों में कोई त्रुटि है तो सुधार कराते हुए उनका भी पंजीकरण कराया जाए जिससे कि पंजीकरण के उपरांत सभी को निशुल्क सहायक उपकरण प्रदान किया जा सके। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री लक्ष्मी वीएस द्वारा मा0 मंत्री जी को शिविर का भ्रमण करते हुए व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने मा0 मंत्री जी को बताया कि पंजीकरण अधिक से अधिक करने की दृष्टिगत पांच और टीमें में बढ़ा दी गई हैं। जिससे आने वाले दिव्यांगजन व वृद्धजन को पंजीकरण कराने में कोई सुविधा न हो।