100 लाभार्थियों को दी गई आवास की चाभी

करमा।विकास खण्ड करमा में शुक्रवार को प्रधान मंत्री आवास योजना के तहत 100 लाभार्थियों को आवास की चाबी ब्लाक प्रमुख सीमा देवी एवं बी डी, ओ रवि कुमार द्वारा प्रदान की
की गई। आवास पाकर लाभार्थियों के चेहरे खिल उठे। प्रधान मंत्री आवास योजना का लाभ मिलने से हर गरीबी को पक्का मकान का सपना पूरा हो गया। ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि राम अधार ने कहा कि सरकार हर गरीबों को पक्का मकान देने का काम कर रही है । जन कल्याण कारी योजनाओ का लाभ पात्र व्यक्तियों को मिलेगा। खंड विकास अधिकारी रवि कुमार ने कहा कि शासन द्वारा संचालित योजनाओ पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हर पात्र लोगों को लाभ दिया जा रहा है छुटे हुए लोगों को भी आगे मिलेगा।उक्त अवसर पर बृज भूषण यादव, छोटे लाल,, रोहित सिंह, विकास विश्वकर्मा, ऋषि कुमार, शिवम सिंह, अनंत सिंह, संदीप कुमार सिंह, अनूप सिंह , विंध्यवासिनी मिश्रा लहरी समेत अन्य लाभार्थी थे। संचालन छोटे लाल ने किया।

ये भी पढ़िए