
(रँगेश सिंह)सोनभद्र : ओबरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत रविंद्र सिंह यादव प्रदेश सचिव छात्र मंचअपना दल एस पार्टी के नेतृत्व में सड़क निर्माण को लेकर केग्राम पंचायत पनारी के कड़िया गांव में किया गया विशाल विरोध प्रदर्शन प्रदेश सचिव ने बताया कि गुरुड़,चकारी ,अरंगी वाले सड़क का निर्माण के लिए टेंडर पास कर दिया गया है कई वर्ष पूर्व ही लेकिन वन विभाग के हस्त छेप के वजह से सड़क नही बन पा रही है क्या ओबरा dfo इस सड़क से नही चलेंगे जंगल की लकड़ी कट जा रही है बालू बोल्डर बिक जा रही जा रही है वन विभाग नही रोक पा रहा है लेकिन क्षेत्र के विकास में अवरोध उत्पन्न कर रहे हैं इनकी मनसा ठीक नही लग रही है इनके ऊपर भी कार्यवाही होऔर समन्धित विभाग के ऊपर भी की इतना सुस्त क्यों हैं , कई बार शासन प्रशासन को पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया लेकिन अभी तक सड़क का निर्माण नहीं हो पाया है सड़क कई वर्षों से जर्जर की स्थिति में पड़ी हुई है सड़क खराब होने की वजह से क्षेत्र में एंबुलेंस नहीं आ पाती है और यातायात का साधन मुहैया नहीं हो पता है सड़क की स्थिति जर्जर होने की वजह से कई बार छोटी बड़ी दुर्घटनाएं भी हो चुकी है इसी रास्ते से स्कूल के छोटे छोटे बच्चे भी जाते और आते हैं आमजनमानस को काफी समस्या हो रही है क्षेत्र का सारा विकास बाधित होगया है लोकसभा का चुनाव सर पर है जनता में आक्रोश है अधिकारी सरकार के छवि को खराब करने का काम कर रहे हैं लेकिन रविंद्र सिंह यादव प्रदेश सचिव जी ने ऐसा हरगिज़ नहीं होने देंगे अधिकारियों के लापरवाही के ऊपर कार्यवाही हो और कार्य जल्द सुरु किया जाय अन्यथा के स्थिति में धरना देने के लिए बाध्य होंगे प्रदर्शनकारियो मे पनारी की समस्त जनता।