अजीत कुमार (संवाददाता)

म्योरपुर-सोनभद्र। स्थानीय थाना क्षेत्र अन्तर्गत कुंडाडीह गांव में एक विवाहिता के ससुराल जाने से इंकार करने पर उसके पति ने शनिवार की रात लाठी से पीटकर गंभीर रुप से घायल कर दिया। घायलावस्था में विवाहिता को सीएचसी म्योरपुर में भर्ती कराया गया लेकिन उसकी हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया जहां इलाज के दौरान सोमवार को उसकी मौत हो गई।मिली जानकारी के अनुसार कुंडाडीह निवासी जगदीश पुत्र शोभनाथ ने अपनी पुत्री तारामति (22) की शादी डेढ़ वर्ष पूर्व बभनी थाना क्षेत्र के डूमरहर निवासी विश्वनाथ पुत्र शिवबरन के साथ की थी।शादी के कुछ महीने बाद ही ससुराल में विवाहिता को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा जिससे तंग आकर विवाहिता विगत छह माह से मायके में ही रह रही थी।बीते शनिवार को ससुराल पक्ष से करीब दस लोग कुंडाडीह गांव आए और विवाहिता को पंचायत के माध्यम से ससुराल ले जाने का दबाव बनाया मगर विवाहिता ने ससुराल जाने से साफ इंकार कर दिया। विवाहिता के इंकार के बाद ससुराल पक्ष के लोग वापस चले गए लेकिन विवाहिता का पति वहीं छिपकर रह गया और रात में मौका देखकर विवाहिता की लाठी से पीटकर फरार हो गया। विवाहिता की कराहने की आवाज सुनकर परिजनों ने जाकर देखा तो विवाहिता लहुलुहान हालत में पड़ी हुई है। आनन-फानन में परिजनो ने विवाहिता को सीएचसी म्योरपुर में भर्ती कराया जहां चिकित्सक डा० राजन सिंह पटेल ने हालत गंभीर देख जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया जहां सोमवार को इलाज के दौरान विवाहिता की मौत हो गई।परिजनों ने घटना की सूचना म्योरपुर थाने को दी।इस संबंध में पुलिस ने बताया कि परिजनों द्वारा तहरीर मिली है विधिक कार्यवाही की जा रही है।