
(प्रमोद कुमार)दुद्धी सोनभद्र आज बृहस्पतिवार को तहसील सभागार में सरकारी सस्ते गल्ले के कोटेदारों की बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता उप जिला अधिकारी सुरेश राय ने किया। बैठक में वरिष्ठ हॉट निरीक्षक दीपक वशिष्ठ ने कहा कि सरकारी सस्ते गल्ले के कोटेदार गोदाम से खाद्यान्न उठाने के बाद ई चालान की कॉपी वरिष्ठ हॉट निरीक्षक कार्यालय में जमा नहीं करते हैं जिससे कि खाद्यान्न कि दुकान में कितना उठाया गया कितने लोगों का वितरण किया गया सही जानकारी नहीं मिल पाती है और नहीं प्रशासनिक अधिकारियों को और नहीं शासन को रिपोर्ट भेजी जा सकती है। उन्होंने कोटेदारों को सख्त लहजे में कहा कि अगर कोटेदार सरकारी सस्ते गल्ले की उठान के समय ही चालान फॉर्म जमा कार्यालय में नहीं करेंगे तो संबंधित अधिकारी और प्रशासनिक अधिकारियों को सूचित कर दुकान को तत्काल प्रभाव से निलंबन जैसी कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाएगी। बैठक में तहसील क्षेत्र के तीनों ब्लॉक के सरकारी सस्ते गल्ले के कोटेदार बैठक में मौजूद रहे। इसके अलावा आपूर्ति निरीक्षक की मौजूद रहे।