रसोइयों को समय पर मानदेय नहीं दिया गया तो आंदोलन के लिए भरी हुंकार

(प्रमोद कुमार)दुद्धी सोनभद्र। माध्यमिक भारतीय रसोईया वेलफेयर एसोसिएशन तहसील इकाई दुद्धी जनपद सोनभद्र उत्तर प्रदेश का आवश्यक बैठक दुद्धी के बी आर सी प्रांगण में आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता प्रदेश सचिव ज्ञानती देवी संचालन प्रदेश उपाध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी उषा साहू द्वारा किया गया बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में संगठन के राष्ट्रीय संस्थापक संरक्षक तैय्यब अन्सारी उपस्थित थे। बैठक को संबोधित करते हुए तैय्यब अन्सारी ने कहा कि देश में तमाम संगठनों ने अपने अपने हिसाब से प्रधानमंत्री पोषण योजना अंतर्गत कार्यरत रसोइयों के अधिकार एवं हक के लिए संघर्षरत रहे हैं परन्तु स्थानीय सरकारो के द्वारा निर्धारित न्यूनतम मानदेय अभी तक नहीं मिला । जिसके कई संगठनों ने यह निर्णय लिया कि केंद्र सरकार द्वारा रसोईयो के जनविरोधी नीतियों के खिलाफ बिगुल फूंक गया, एवं केन्द्र सरकार के खिलाफ अपने हक़ एवं अधिकार के लिए 24 / 26 / 27 नवम्बर सन् 20 23 को खाना बन्द कर के सभी को दिल्ली के लिए प्रस्थान करना अवस्यक है जो कार्यरत रसोइयों दिल्ली प्रतिभाग करने हेतु जायेगी वें सभी रंसोइया 28 / 29 नवम्बर सन् 20 23 को अपने अपने विघालय से अपने प्रधानाध्यापक से छुट्टी ले लेगी सभी सम्मानित कार्यरत रंसोइया कार्यपालिका से लेकर न्यायालय पालिका तक संघर्ष उस वक्त तक जारी रहेगा जब तक हमारी बातों को सरकार मान नहीं लिया जाता निम्नलिखित मांगो को लेकर 27/28/29 नवम्बर सन् 20 23 को देश के राजधानी नई दिल्ली में सांसद भवन जन्तर मंन्तर मार्ग पर धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया है जिसमें आप सभी सम्मानित कार्यरत रसोइयों ,संयोजीकाओं, सहायकायो, अध्यक्षों का उपस्थित अनिवार्य है संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष उषा साहू ने कहा कि दुद्धी से सैकड़ों कार्यरत रसोईया दिल्ली के जन्तर मंन्तर मार्ग पर धरना प्रदर्शन में शामिल योगी , देश के समस्त कार्यरत रसोइयों एवं संयोजीकाओं, सहायकायो, अध्यक्षों को
नियमितीकरण / स्थाई करते हुए भारत सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम मानदेय अधिनियम 0 1 अक्टूबर सन् 2023 के तहत संपूर्ण भारत में लागु कर भुगतान करने हेतु, शासनादेश जारी करते हुए चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का दर्जा दिया जा उच्चतम न्यायालय द्वारा निर्धारित आदेश के तहत संपूर्ण भारत में कार्यरत रसोइयों को सन् 2005 से अब तक का बकाया अन्तर अवषेश मानदेय जोड़कर कर लाखों रुपए का भुगतान किया जा प्रधानमंत्री पोषण योजना के अन्तर्गत ठेकेदारी व्यवस्था पुर्णरुपेण समस्त किया जा जैसे अच्छैय पात्र योजना , देश में समस्त कार्यरत रसोइयों , संयोजीकाओं , सहायकायो , अध्यक्षों का सेवा अवधि निर्धिरित ऊर्म 65 वर्ष सुनिश्चित किया जन प्रधानमंत्री पोषण योजना में कार्यरत सभी वर्ण कणो को उर्म के आधार पर निष्कासन होने पर
उनके परिवार के हि सदस्यों को समायोजित करते हुए,
निष्कासित व्यक्ति को 5.00000 लाख रुपए नकद ग्रेच्युटी एवं 10.000 दस हजार रुपए मासिक पेंशन उपलब्ध कराया जा 5.00000 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा , 14 आकस्मिक अवकाश कि सुविधा, मेडिकल कि सुविधा , मातृत्व अवकाश 90 दिन का सुविधा उपलब्ध कराते हुए प्रधानमंत्री पोषण योजना अंतर्गत कार्यरत सभी वर्ण कणो को केन्द्र सरकार एवं प्रदेश सरकार द्वारा दिए जाने वाले सभी सूविधाए भी उपलब्ध कराने हेतु शासनादेश जारी किया जा, इस बैठक में मुख्य रूप से चिन्ता देवी, कबुतरी देवी,फुलबिना,बिरती देवी, विरजीया,फुलमत, शान्ति देवी, सहित सैकड़ो कार्यरत रसोईया उपस्थित थे

ये भी पढ़िए