
सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र, डॉ० यशवीर सिंह द्वारा अवैध मादक पदार्थ/शराब तस्करी करने वाले तस्करों के विरुद्ध चलाये गये अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) कालू सिंह व क्षेत्राधिकारी ओबरा डॉ० चारु द्विवेदी के निर्देशन में एसओजी/सर्विलांस/आबकारी विभाग व थाना हाथीनाला पुलिस की सयुंक्त टीम द्वारा अथक परिश्रम व पूर्ण मनोयोग से आसूचना संजाल तैयार किया गया।26 जुलाई को जरिये मुखबीर सूचना मिली कि शराब तस्कर एक डीसीएम ट्रक से भारी मात्रा में अवैध शराब की एक बड़ी खेप लेकर रेनूकुट की तरफ से आ रहा है। इस सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए टीम द्वारा हाथीनाला तिराहे से समय रात्रि 10.40 बजे 01 अदद डीसीएम ट्रक संख्या HP-93-A-4614 में लोड 551 पेटी में 4959 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब “GLASS BOTTALE IMPERIAL BLUE RESERV GRAIN WHISKY” (अनुमानित कीमत 45 लाख रुपये) की बरामदगी मय फर्जी दस्तावेज के की गयी।इस दौरान डीसीएम ट्रक का चालक अभियुक्त अंधेरे व जंगल का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। उक्त के सम्बन्ध में थाना हाथीनाला पर मु0अ0सं0-27/2023 धारा 60/63/72 आबकारी अधिनियम व धारा 419, 420, 467, 468, 471 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस वांछित अभियुक्तगण डीसीएम ट्रक का चालक नाम-अज्ञात, पता-अज्ञात तथा प्रवीण कुमार पुत्र कर्नाल सिंह तहसील वही हरिपुर सन्दौली 206 सोनल हिमांचल प्रदेश (डीसीएम ट्रक) के मालिक की तलाश में जुट गई।बरामदगी में सम्मिलित पुलिस टीम में
निरीक्षक राजेश सिंह, प्रभारी एसओजी/सर्विलांस सेल,आबकारी निरीक्षक रबिनन्दन, आबकारी निरीक्षक सिवाकान्त शुक्ला, जनपद सोनभद्र मय टीम,थानाध्यक्ष चन्द्रभान सिंह, थाना हाथीनाला,हे०का० अतुल सिंह, हे०का० शशि प्रताप सिंह, हे०का० अमर सिंह, हे०का० जगदीश मौर्या, हे०का० सतीश पटेल, का० रितेश पटेल, का० अजीत यादव एसओजी टीम, हे०का० सौरभ राय, हे०का० प्रकाश सिंह, का० अमित कुमार सिंह, सर्विलान्स सेल, जनपद सोनभद्र,हे०का० तेरसू यादव, हे०का० ओम प्रकाश, हे०का० विनोद यादव, थाना हाथीनाला आदि शामिल रहे।