फॉरेस्ट के भूमि पर हो रहा अवैध कब्जा

अधिकारी मौन, मिली भगत से कब्जा करने का आरोप

(प्रमोद कुमार)दुद्धी सोनभद्र । तहसील मुख्यालय से दो किलोमीटर की दूरी पर स्थित ठेमा नदी के किनारे बहेराखाड़ी पिकनिक स्पॉट है जो पीपरडीह ,शाहपुर ग्राम पंचायत के अन्तर्गत आता है ,यहां पर हजारों लोग पिकनिक करने के लिए जाते हैं, यहां तक कि महिलाए भी आवले की पूजा करने के लिए जाती हैं।
बहेराखाड़ी स्थित वन विभाग की जमीन पर वही के निवासियों ने वन विभाग की निष्क्रियता से जोत कोड़ कर कब्जा कर लिया है,साथ ही दुद्धी से टेढ़ा जाने आने वाले मार्ग को भी नही बक्शा है। जय बजरंग अखाड़ा समिति दुद्धी के अध्यक्ष कन्हैया लाल अग्रहरि व गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के उपाध्यक्ष अजीत सिंह ने स्थल का निरीक्षण किया तो देखा कि जोत कोड़ करने वाले लोगो ने रास्ते को भी नही बक्शा है। इस सन्दर्भ में तहसील दिवस में आए अपर जिलाधिकारी को एक प्रार्थना पत्र भाजपा नेता सुरेन्द्र अग्रहरि व डीसीएफ डायरेक्टर संजू तिवारी ने दिया और उनको इसके बारे में जानकारी दिया। उन्होंने बताया कि यह सब वन विभाग की मिलीभगत से हो रहा है , वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी पैसे की अवैध वसूली करते हैं और कब्जा करा देते हैं । डेढ़ दो वर्ष पूर्व में आए एक फॉरेस्ट गार्ड के इशारे पर यह कार्य हो रहा है जो सरकार की छवि को धूमिल करने का प्रयास कर रहा है। ऐसे लोगो की भी जांच होनी चाहिए साथ ही इस कार्य में लिप्त और लोगो पर भी आवश्यक कार्यवाही हो । भाजपा नेता सुरेन्द्र अग्रहरि ने कहा कि बघाडू वन रेंज में पड़ने वाले इस वन भूमि पर कब्जा किसने कराया, जोतकोड़ करने वालो में कौन कौन शामिल हैं,इसकी भी जांच होनी चाहिए।

ये भी पढ़िए