दुद्धी सीएचसी में 3 डायरिया से पीड़ित मरीज को कराया गया भर्ती, इलाज जारी

(प्रमोद कुमार)दुद्धी सोनभद्र। मौसम मे बेरुखी होने के कारण क्षेत्र में डायरिया ने अपना पांव पसारना शुरू कर दिया है। आज सीएचसी में गुरुवार की सुबह डायरिया से पीड़ित तीन मरीजों को गंभीर अवस्था मे भर्ती कराया गया। जिनका चिकित्सकों के द्वारा इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार सोनू कुमार पुत्र मोती सिंह निवासी टोला कोड़रा ग्राम बेल्हत्थी थाना हाथीनाला, सोनू पुत्र झरी व सुनीता पत्नी सुरेंद्र दोनों निवासी परासपानी कुल तीनों को दुद्धी सीएचसी में परिजनों के द्वारा डायरिया की शिकायत पर इलाज हेतु भर्ती कराया गया है , जहाँ इलाज चल रहा है।

ये भी पढ़िए