रिश्तेदार कें यहाँ आया था बाइक चालक
(प्रमोद कुमार)दुद्धी सोनभद्र । कोतवाली क्षेत्र के ग्राम धनौरा में गौतम शुक्ला पुत्र स्वर्गीय रघुनाथ शुक्ला निवासी ग्राम धनौरा दुद्धी कें यहां 5 जुलाई बुधवार की देर रात्रि को घर पर रिश्तेदार सुदामा मिश्रा पुत्र दादू मिश्रा निवासी शक्तिनगर अपनी मोटरसाइकिल गाड़ी नंबर यूपी 64 AF 3526 दरवाजे पर खड़ी किए थे l प्रातः उठने पर दरवाजे पर गाड़ी नहीं देख हैरान व परेशान हुए आसपास के लोगों से भी पूछ जांच किया परंतु बाईक का कोई अता पता नहीं चला l घटना की सूचना पीड़ित व्यक्ति के द्वारा डायल पुलिस हेल्पलाइन 112 नंबर पर दी गई, जिस पर मौका मुआयना 112 नंबर पुलिस द्वारा किया गया l तत्पश्चात प्रार्थी द्वारा लिखित तहरीर कोतवाली दुद्धी को दी हैं और प्राथमिकी दर्ज कर उचित कानूनी कार्रवाई दोषियों के खिलाफ किए जाने की मांग किया है l बता दें कि उक्त गांव में एक माह पूर्व भी बाइक की चोरी की घटना को चोरों ने अंजाम दिया है l जिसका आज तक कोई अता पता नहीं चल सका, पुलिस अधीक्षक सोनभद्र का ध्यान आकृष्ट कर चोरी की घटनाओं पर रोक लगाए जाने की मांग किया हैl