
(प्रमोद कुमार)दुद्धी सोनभद्र। विंढमगंज थाना क्षेत्र के जोरुखाड़ गांव में शुक्रवार की दोपहर तकरीबन 2 बजे जमीनी विवाद को लेकर कुछ दबंगो ने लाठी डंडा से पीटकर एक युवक को गंभीर रूप से घायल कर दिया है । जानकारी के अनुसार शम्भू नाथ 36 पुत्र स्व मिश्री लाल निवासी जोरुखाड़ को अपने खेत को जोतने से रोकना महंगा पड़ गया और कुछ दबंग किस्म के लोगों ने शम्भू नाथ को लाठी डंडा से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पीड़ित के भाई कैलाश यादव की सूचना पर पहुँची 112 डायल पुलिस ने घायल शम्भू नाथ को एम्बुलेंस की सहायता से इलाज हेतु दुद्धी सीएचसी में भर्ती कराया गया जहाँ इलाज चल रहा है|