
खाद्य विभाग की जिले से आई टीम से क़स्बे में मची रही हड़कंप
मिलावटी मिठाइयों के बेचे जाने की सूचना पर क़स्बे में हुई ताबड़ तोड़ छापेमारी
(प्रमोद कुमार)दुद्धी सोनभद्र । दुद्धी तहसील मुख्यालय पर मिलावटी मिठाइयों के बेचे जाने की सूचना पर
खाद्य सुरक्षा व औषधि प्रशासन की टीम ने दुद्धी व विंढमगंज में मिठाई दुकानों की ताबड़तोड़ छापेमारी की इस दौरान दुद्धी क़स्बे में तीन दुकानों से कलाकंद ,खोया व बूंदी के लड्डू के सैम्पल लिया गया | खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों की टीम के धमकने से क़स्बे ज्यादातर मिठाई दुकानदार किराने के कारोबारी दुकान बंद कर भूमिगत हो गए,जैसे ही अधिकारियों की टीम यहां से निकली दुकानदारों ने राहत की सांस ली और धड़ाधड़ अपनी दुकानों को खोलकर बिक्री चालू की|
सहायक आयुक्त खाद्य सुशील कुमार सिंह के नेतृत्व मुख्य खाद्य अधिकारी रामसुंदर प्रसाद ,खाद्य सुरक्षा अधिकारी सूर्यलाल बिंद , बीएस मंगलमूर्ति , प्रमोद कुमार सोनकर ने क़स्बे में सघन छापेमारी अभियान चलाया ,इस दौरान बाजार में हड़कंप की स्थिति बनी रही| सहायक आयूक्त खाद्य श्री सिंह ने बताया कि क़स्बे में तीन दुकानों के सैम्पल लिए गए है , अलबेला स्वीट्स में कलाकंद , काशी मिष्ठान भंडार से खोया तथा चौरसिया मिष्ठान भण्डार से बूंदी के लड्डू का सैम्पल लिया गया है |लिए गए नमूनों को लैब भेजा जाएगा जैसी रिपोर्ट आएगी कानूनी प्रक्रिया अपनाई जाएगी|
उन्होंने बताया कि दुद्धी क़स्बे में लगभग 40 दुकाने रोड साइड लगे हुए पाए गए जो रेडीमेट मिठाईयां खुले में बेचते हुए पाए गए उन्हें ढकवाया गया और रंगीन मिठाइयों को वहां से तत्काल हटाने के निर्देश दिए गए| उन्होंने आमजनों से अपील किया कि रंगीन मिठाइयों के प्रयोग से बच्चे वहीं दुकानदारों को कहा कि अगर दुबारा ऐसा करते पाए गए तो रोडसाइड दुकानदारों के खिलाफ भी कार्रवाई होगी|