(प्रमोद कुमार)दुद्धी सोनभद्र। कोतवाली पुलिस ने विवाहिता के अपहरण के मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। प्रभारी निरीक्षक सुभाष राय ने बताया कि एक व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि विवाहिता महिला बरामदगी के लिए टीम गठित कर दिए गए हैं। पुलिस अधिकारी महिला खोजबीन के लिए विभिन्न क्षेत्रों में रवाना कर दी गई हैं। उन्होंने कहा कि आरोपी शीघ्र पुलिस की पकड़ में होंगे। पुलिस आरोपियों की तलाश में इधर-उधर खोजबीन में जुटी हुई है शीघ्र ही सफलता मिलने की संभावना बनी हुई है। बता दे की कुछ लोगों के द्वारा एक गांव से विवाहित महिला का अपहरण कर कहीं ले गए हैं। इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में और विवाहिता महिला की बरामदगी में जुटी हुई है।