मतगणना में हुए बवाल के मामले में पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा किया दर्ज

(प्रमोद कुमार)दुद्धी/ सोनभद्र| सहकारी क्रय विक्रय समिति दुद्धी चुनाव के दौरान हुए बवाल व मतों को फाड़ने के मामले में पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है |
प्रभारी निरीक्षक नागेश कुमार रघुवंशी ने बताया कि सोमवार की रात्रि सहकारी क्रय विक्रय समिति दुद्धी के चुनाव मतगणना के दौरान घटित घटना के संबंध में रिटर्निंग अफसर नायब तहसीलदार दुद्धी विशाल पासवान के के तहरीर पर मु0अ0सं0 106/23 धारा 332, 353, 427 भादवि व 3 सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम 1984 के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है | फुटेज के सहारे सभी चुनाव में गड़बड़ी फैलाने वालों की शिनाख्त की जा रही है|बताया कि उक्त घटना के समय उग्र व आपस में लड़ रहे पंकज कुमार पुत्र राधेश्याम निवासी वार्ड नंबर 3 कस्बा दुद्धी, प्रेम नारायण सिंह उर्फ मोनू पुत्र भगवान सिंह निवासी वार्ड नंबर 6 कस्बा दुद्धी, दीपक शाह पुत्र सुरेश प्रसाद निवासी कस्बा दुद्धी जो झगड़ा फसाद पर आमादा थे इन्हें धारा 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय चालान किया गया |

ये भी पढ़िए