जमीन के धोखाधड़ी मामले में न्यायालय ने पुलिस को मुकदमा दर्ज कर विवेचना का दिया आदेश

(प्रमोद कुमार)दुद्धी सोनभद्र। जमीन के धोखाधड़ी मामले में न्यायालय ने पुलिस को मुकदमा दर्ज कर विधिपूर्वक जांच करने का आदेश निर्गत किया है। सिविल जज जूनियर डिवीजन मजिस्ट्रेट दुद्धी के न्यायालय में दाखिल वाद 156,3 सीआरपीसी के तहत दाखिल प्रार्थना पत्र में न्यायालय ने उक्त आदेश जारी किया है। आवेदिका फूलमती पत्नी हरदेव निवासी कुदरी थाना मेवरपुर ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर न्यायालय को बताया कि उसका पति हरदेव उसे छोड़कर घर से कमाने गया और उधर से एक और विवाह करके एक औरत ले आया घर आने पर उसके पति ने दूसरी किए शादी औरत अनीता देवी का नाम संशोधित करके दोनों औरत का नाम एक कर दिया गया और प्रथम औरत को पटे में मिली जमीन को दूसरी औरत को खड़ा करके जमीन करीब दो बीघा दूसरे व्यक्ति को फ्रॉड कर जमीन को बेच दिया गया। उक्त मामले को अदालत ने गंभीरता से लेते हुए पुलिस को मुकदमा दर्ज करने का आदेश देते हुए विधि संगत जांच करने का आदेश दिया है। उक्त मामले की पैरवी वादी अधिवक्ता प्रभु सिंह कुशवाहा एडवोकेट ने किया है।

ये भी पढ़िए