
क्रिकेट परफॉरमेंस पॉइंट अनपरा सोनभद्र के तत्वावधान में आयोजित अनपरा कॉलोनी के सीआईएसएफ मैदान में अंडर-16 जिला क्रिकेट ट्रॉफी
अनपरा : दूसरे एकदिवसीय क्रिकेट मैच का उद्घाटन युवा मंच के प्रदेश अध्यक्ष विकास जायसवाल ने किया एवं खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए शुभकामनाएं दी आज एनएनएस क्रिकेट एकेडमी सुरियावां भदोही की टीम ने सीपीपी सोनभद्र को 48 रनों से हरा कर 1-0 की बढ़त बना ली । भदोही ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 40.5 ओवरों में सभी विकेट खोकर 185 रन बनाए साहिल ने 81 यश 46, कृष्णा ने 24 रन बनाए, सोनभद्र से कप्तान आयुष ने 4, शिवाजी ने 4 विकेट,देवांश-हर्षित ने 1-1 विकेट लिए । जवाब में सीपीपी सोनभद्र की टीम 47 ओवरों में 165 रनों पर सिमट गई जिसमें अर्पित ने 59, शिवाजी ने 48 रन बनाए। भदोही के तरफ से साहिल ने 4 विकेट, शिवम ने 3 विकेट लिए। मैन ऑफ दी मैच भदोही के साहिल को हेमंत उपाध्याय द्वारा दिया गया । अम्पायर ऋषभ, अंशु स्कोरर विवके रहे।