नगरीय प्रा0 स्वा0 केन्द्र राबर्ट्सगंज में जिलाधिकारी ने फीता काटकर व नवाजात शिशुओं को दो-दो बूंद पोलियों की ड्राप पिलाकर संघन मिशन इन्द्रधनुष 5.0 अभियान का किया शुभारंभ

गर्भवती महिलाओं व बच्चों को निर्धारित रोस्टर के अनुसार कराया जाये टीकाकरण-जिलाधिकारी


गर्भवती महिलाओं व बच्चों को टीकाकरण के प्रति जागरूक कर अधिक से अधिक टीका लगाने के लिए किया जाये प्रेरित-जिलाधिकारी

सोनभद्र : जिलाधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह ने आज मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय के पास नगरीय प्रा0 स्वा0 केन्द्र राबर्ट्सगंज में संघन मिशन इन्द्रधनुष 5.0 अभियान का फीता काटकर व नवाजात शिशुओं को दो-दो बूंद पोलियों की ड्राप पिलाकर किया। इस मौके पर जिलाधिकारी ने गर्भवती महिलाओं व बच्चों को लगने वाले टीकाकरण की स्थिति का जायजा सम्बन्धित से लिया। उन्होंने बताया कि गर्भवर्ती महिलाओं, टी0डी01, टी0डी02, टी0डी0 बूस्टर तथा 0-5 वर्ष तक के बच्चों को बी0सी0जी0, ओ0पी0वी0, पेंटावेलेंट, रोटावायरस, मिजिल्स/रूबेला, विटामिन ए, पी0सी0बी0 का टीका सहित कुल 12 टीके लगाए जाते हैं, उन्होंने कहा कि लगने वाले टीकाकरण रजिस्टर को सहीं रखा जाये, जिससे तैयार किये गये रोस्टर के अनुसार निर्धारित समय में सभी प्रकार के टीका लगाया जा सके। गर्भवती महिलाओं व बच्चों को अधिक से अधिक टीका लगाया जा सके, इसके लिए नागरिकों को टीका न लगने के कारण होने वाले बीमारियों की जानकारी दी जाये और टीकाकरण के फायदों के सम्बन्ध में जागरूक भी किया जाये। उन्होंने कहा कि बच्चों का समय से सम्पूर्ण टीकाकरण कराना आवश्यक है, जो बच्चे किसी भी कारण से पूरे टीके नहीं लगावा पाते हैं, उनके लिए संघन मिशन इन्द्रधनुष एक अतिरिक्त अवसर है, जब हम उन्हें छूटे हुए टीके लगाकर बीमारियों से सुरक्षा प्रदान कर सकते हैं।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 अश्वनी कुमार ने बताया कि भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा दिसम्बर, 2023 तक खसरा और रूबैला उन्मूलन के क्रम में संघन मिशन इन्द्रधनुष का आयोजन तीन चरणों (7-12 अगस्त,2023, 11-16 सितम्बर,2023 एवं 9-14 अक्टूबर,2023) में आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि संघन मिशन इन्द्रधनुष 5.0 अभियान के लिए आशा द्वारा घर-घर जाकर हेडकाउन्ट सर्वे कर सूची तैयार कर ली गयी है। कुल सत्र 1767 में गर्भवती महिलाओं का लक्ष्य 4813 एवं 0-5 वर्ष तक के बच्चों का लक्ष्य 17504 है। इस मौके पर अपर/उप मुख्य चिकित्साधिकारी, प्रधानाचार्य स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय,सोनभद्र,डब्ल्यू0एच0ओ0 यूनिसेफ, यू0एन0डी,पी0, लायंस क्लब एवं सहयोगी संगठनों के प्रतिनिधि सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।

ये भी पढ़िए