
शक्तिनगर/सोनभद्र स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर प्रदीप सिंह चंदेल ने एनटीपीसी एनसीएल के अधिकारियों के साथ मीटिंग कर दिया दिशा निर्देश। स्वतंत्रता दिवस को देखते हुये पिपरी क्षेत्राधिकार प्रदीप सिंह चंदेल एक्शन मोड मे नजर आ रहे है। उन्होने बताया कि स्वतंत्रता दिवस को देखते हुये हेतु सीमावर्ती क्षेत्रो मे विशेष निगरानी रखी जायेगी। साथ ही चेक पोस्ट नाको पर सतत चेकिंग अभियान चलाया जायेगा। नक्सली घुसपैठ की आशंका को देखते हुये जगह जगह चेकिंग अभियान चलाया जायेगा।
शासन द्वारा चलाये जा रहे अभियान आपरेशन दृष्टि एवं स्वतंत्रता दिवस के पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था सकुशल सम्पन्न कराने के संबंध मे शक्तिनगर मे स्थित एनटीपीसी गेस्ट हाउस में पिपरी क्षेत्राधिकारी प्रदीप सिंह चंदेल की अध्यक्षता मे शक्तिनगर एसएचओ दिनेश प्रकाश पांडेय की उपस्थिति में कम्पनियों के अधिकारियों व ग्राम प्रधानों एवं क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों के साथ मीटिंग किया गया। मीटिंग मे सभी को सीसीटीवी कैमरे महत्वपूर्ण स्थानो पर लगाने हेतु निर्देशित किया गया व स्वतंत्रता दिवस को मनाने हेतु पर्याप्त सुरक्षा व सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया।