बकरीद व सावन मेले के मद्देनजर कोन थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न

(नशीम सिद्दीकी)कोन/सोनभद्र। आगामी त्योहार बकरीद व सावन मेला कावड यात्रा त्योहार को लेकर बृहस्पतिवार को सांय स्थानीय थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक की गयी। बैठक मे आये क्षेत्राधिकारी ओबरा चारु द्विवेदी ने थाना क्षेत्र से आये गणमान्य लोग, ग्राम प्रधान, सदर से त्योहार के बारे मे पुछते हुये विंदुवार समस्या के बारे मे जानकारी लिया।तथा सभी को आपसी सौहार्द व भाईचारे से त्योहार मनाने का अपील किया। प्रभारी निरीक्षक को आवश्यक दिशानिर्देश देते हुये इदगाह पर शान्ति व्यवस्था हेतु पुलिस ड्यूटी लगाने हेतु निर्देशित किया। प्रभारी निरीक्षक अमरजीत चौहान ने त्योहार से सम्बंधित समस्या की जानकारी लेते हुये आपसी भाईचारे सौहार्द से त्योहार मनाने का अपील किया। बैठक आये गणमान्य लोगों ने कोन मेन बाजार मे सडक पटरी पर अतिक्रमण, मुर्गा दुकान को व्यवस्थित जगह, व बिजली समस्या का मुद्दा भी उठाया, जिसके निदान के लिए थानाध्यक्ष को निर्देशित किया। बैठक मे मुख्य रूप से चौकी इंचार्ज चांचीकला ,बागेसोती, इलाकाई सदर अब्दुल राजीक, ग्राम प्रधान संतोष पासवान, रूकमुद्दीन,डा वसीउल हसन, कमलेश कुमार, अरविंद सिंह, ईद मुहम्मद, विजयशंकर जायसवाल, अजय जायसवाल, इबरार अली समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।

ये भी पढ़िए