
बकरीद पर सड़क पर नमाज नहीं पढ़ी जाएगी, क्षेत्राधिकारी नगर
(तौसीफ अहमद)मिर्जापुर : में आगामी बकरी त्यौहार के दृष्टिगत थाना कोतवाली कटरा में क्षेत्राधिकारी नगर परमानंद कुशवाहा के द्वारा की गई पीस कमेटी की बैठक जिसमें क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों को बुलाकर आगामी बकरीद के त्यौहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने को लेकर शासन के दिशा निर्देश से अवगत कराया गया जिससे कि जनपद में शांति व्यवस्था बनी रहे एवं कहीं पर भी किसी भी प्रकार की कोई घटना ना घटित होने पाए। उक्त बैठक के दौरान मुख्य रूप से मौजूद थाना प्रभारी कोतवाली कटरा वेंकटेश तिवारी, चौकी प्रभारी लालडिग्गी संतोष कुमार, चौकी प्रभारी नटवा कुमार संतोष, चौकी प्रभारी शास्त्री ब्रिज अखलेश कुमार मिश्रा, नगरपालिका से कर निर्धारण अधिकारी अरविंद कुमार, असफाक अमानुल्लाह, सोनावार खां, अशफाक खां, विनोद चौधरी, अरशद वारसी, डॉ वी अंसारी, सगीर अंसारी, हैदर अली , इंद्र जीत मौर्या, संजय कुमार, एवं अन्य लोग मौजूद रहे।