
अनपरा : में आज डी ०ए ०वी ०प्रबंधकर्त्री समिति द्वारा डी ०ए ०वी ०यू ०पी ०जोन “डी ० के शिक्षक/शिक्षिकाओं के लिए त्रिदिवसीय कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला अंग्रेजी और विज्ञान के अध्यापक/अध्यापिकाओं के शिक्षण कौशल के विकास के उद्देश्य से आयोजित की जा रही है। इसका शुभारंभ यू ०पी०जोन(डी ०) के क्षेत्राधिकारी माननीय श्री ए ०के ०सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। तत्पश्चात गायत्री मंत्र का सस्वर माधुर वाचन एवं डी०ए ०वी ०गान विद्यालय के छात्र/

छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किया है। इस अवसर पर माननीय क्षेत्राधिकारी ने विभिन्न डी ०ए ०वी ०से एकत्रित शिक्षक समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि उपस्थित सभी अध्यापक/ अध्यापिका विद्व जन हैं। इस कार्यशाला का प्रयोजन आपसी विचार विमर्श और शिक्षण की कुछ नई शैली सीखना और समझना है। उन्होंने अपेक्षा व्यक्त किया कि सभी प्रतिभागी अवश्य लाभान्वित होंगे। उन्होंने उपस्थित प्राचार्यों के योगदान की प्रशंसा करते हुए कहा है इनके नेतृत्व में हमारे शिक्षक विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य निर्माण में सफल अवश्य होंगे।