जंगलों और वनों में ही रहता है भारत

1- आदिवासी दिवस पर घोरावल के परसोई में बिरसा मुंडा को याद कर मनाई गई जयंती

2- आदिवासियों के भगवान के रूप में जाना जाता है बिरसा मुंडा जी को

3- हमारे जंगल और वनों की रक्षा करता है आदिवासी

(वकील खान) सोनभद्र। अंतरराष्ट्रीय विश्व आदिवासी दिवस पर घोरावल विधानसभा के परसिया में सोनभद्र जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रामराज सिंह गोड़ के अध्यक्षता में बिरसा मुंडा जी को याद किया गया।जिसमें आदिवासियों के प्रतीक चिन्ह के तौर पर नारायण बैगा ने तीर धनुष देकर उत्तर प्रदेश के पूर्व- अनुसूचित जाति/जनजाति के अध्य्क्ष/पूर्व- विधायक यहां से सांसद प्रत्याशी रहे भगवती प्रशाद चौधरी जी को भेंट किया गया। जिला अध्यक्ष रामराज ने कहा कि आदिवासियों के लिए इस देश में अगर किसी ने सोचा तो केवल कांग्रेस पार्टी है वनाधिकार कानून ,जंगल/जमीन की बात रही हो उसमें अगर किसी ने सबसे पहले आगे निकल कर लड़ाई लड़ने का काम किया है तो केवल कांग्रेस पार्टी है इसका प्रत्यक्ष उदाहरण 2019 में हुई ऊम्भा में घटना है इसमें हमारी राष्ट्रीय महासचिव /प्रभारी उ0प्र0 रही प्रियंका गांधी जी ने आदिवासियों को सम्मान दिया।
मुख्य अतिथि के रूप में भगवती प्रसाद चौधरी जी ने कहा कि
ये महीना ऐतिहासिक महीना है,बिरसा मुंडा को नमन करते हुए कहा कि उस समय के सारे सहीदो को नमन करते हुए कहा कि आदिवासियों का कोई स्थायी निवास नही था पूर्व-प्रधानमंत्री स्व0इंदिरा गांधी जी ने स्थायी निवास के रूप में जमीन देने का काम किया,महिलाओं को 33%आरक्षण देने का काम भी कांग्रेस ने किया,कांग्रेस ने गरीबो को भो अधिकार देने का काम किया ,आज महिलाओं को जो अधिकार मिला है वो कांग्रेस की देन हैं। मणिपुर की घटना की निंदा किया,पूर्व-p.c.c. राजेश द्विवेदी ने कहा कि आज रामप्यारे पनिका जी को याद करने की जरूरत हैं उन्होंने आदिवासियों के लिए बहुत कुछ किया ऐसा नेता अब कही नही है।कमलेश ओझा ने कहा कि मनरेगा कानून, आदिवासी कानून लाने का काम कांग्रेस ने किया।आशुतोष कुमार दुबे(आशु) ने कहा कि आदिवासियों को वन अधिकार कानून,पंचायती राज्य,से लेकर आदिवासियों को अधिकार देने का काम कांग्रेस पार्टी ने दिया, इस जिले में दो विधानसभा आदिवासी हैं साथ ही यहां पर एनटीपीसी,हिंडाल्को, ओबरा तापीय,अनपरा तापीय,सोन लिफ्ट,नहरों का जाल ये कांग्रेस के समय में यहाँ के स्थानिय लोगो के लिये किया है,महिला कांग्रेस सचिव सोनी गुप्ता ने कहा कि महिलाओं पर अत्त्याचार इस सरकार में सबसे ज्यादा है और ये सरकार सब देख कर भी मौन है,
मुख्य रूप जे उपस्थित रहने वालों में पूर्व-p.c.c.नुरूद्दीन खान, विशिष्ट कुमार,मूर्तिया प्रधान गुड्डु  सिंह गोड़,कड़िया परसिया प्रधान राम नरेश गोड़,घोरावल ब्लॉक अध्यक्ष लल्लू पांडे जी,रामप्यारे, भगवाम दास गोड़,रामराज नेटी, अनीता देवी गोड़,बजंती देवी गोड़, संतलाल गोड ,गणेश मास्टर, शिवनारायण,नंदलाल गोड़,बसन्तलाल गोड़,उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला उपाध्यक्ष/ p.c.c.राजबली पांडे जी ने किया ।

ये भी पढ़िए