वर्ल्ड कप के महामुकाबले में भारत की जीत,पाकिस्तान पर कहर बनकर बरसे रोहित शर्मा

दिल्ली : आज वर्ल्ड कप 2023 का सबसे बड़ा मुकाबला इंडिया और पाकिस्तान के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। इस वर्ल्ड कप महा-मुकाबले का इंतजार दोनो ही देशों के क्रिकेट समर्थको के अलावा दुनिया भर के क्रिकेट फैंस कर रहे थे।

इस मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निश्चय किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने अपने निर्धारित 50 ओवर में 191 ही रन बनाए। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के द्वारा सेट किए गए 192 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने 30.3 ओवर में स्कोर को चेस कर लिया।
भारत के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल डेंगू से रिकवर होकर आज टीम में वापस लौटे थे। रोहित शर्मा ने पारी की पहली गेंद पर ही चौका जड़कर अपने इरादे जता दी। ऐसे में शुभमन गिल भी कहां पीछे रहने वाले थे उन्होंने भी एक ही ओवर में 3 चौके जड़कर अपने अच्छे फॉर्म के संकेत दे दिए थे। शुभमन गिल (11 गेंद 16) तीसरे ओवर में 23 के स्कोर पर आउट हो गये। इसके बाद रोहित शर्मा ने विराट कोहली के साथ दूसरे विकेट के लिए ताबड़तोड़ 56 रन जोड़े। हालाँकि 10वें ओवर में 79 के स्कोर पर कोहली भी 18 गेंदों में 16 रन बनाकर आउट हो गये।

रोहित शर्मा ने सिर्फ 36 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और टीम को 14वें ओवर में ही 100 के पार पहुंचा दिया था। उन्होंने तीसरे विकेट के लिए श्रेयस अय्यर के साथ 77 रनों की साझेदारी निभाई और 63 गेंदों में 86 रनों की बेहतरीन पारी खेलकर आउट हुए।

रोहित के आउट होने के बाद श्रेयस अय्यर ने केएल राहुल के साथ मिलकर टीम को 31वें ओवर में 117 गेंद शेष रहते बेहतरीन जीत दिला दी। श्रेयस अय्यर ने 62 गेंदों में 53 रनों की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली, वहीं केएल राहुल 29 गेंदों में 19 रन बनाकर नाबाद रहे। पाकिस्तान की तरफ से शाहीन अफरीदी ने दो और हसन अली ने एक विकेट लिया।

ये भी पढ़िए