दो दिनों से रुक रुक हो रही बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त

(रँगेश सिंह)ओबरा। पिछले दो दिनों से रुक-रुक कर हो रही लगातार बारिश से लोगों का जन जीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है। वहीं लगातार बारिश के कारण नगर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कें जलमग्न हो चुकी हैं। लोगों को आवागमन में भारी परेशानी उठानी पर रही है। खासकर डिग्री कालेज चौराहे से शारदा मंदिर चौराहे तक की सड़क झील में तब्दील हो चुकी है। सड़क पर लोगों का पैदल चलना भी दुष्कर हो गया है। इतना ही नहीं जर्जर व क्षतिग्रस्त सड़क पर बने बड़े-बड़े गढ़ों में पानी भर जाने के चलते सड़क का वजूद मिट सा गया है। बता दें कि इस सड़क का मौजूदा समय में नवीनीकरण किया जा रहा है। परंतु सड़क निर्माण शुरू करने से पूर्व जलनिकासी के लिए नाली का निर्माण नहीं किये जाने से जलभराव होने से स्थिति बद से बदतर हो चुकी है। बृहस्पतिवार को सड़क पर लबालब पानी भर जाने से इस सड़क पर यातायात पूरी तरह प्रभावित रहा। जबकि कई दोपहिया वाहन सवार गिरकर घायल हो गए। वहीं इस सड़क पर स्थित विद्यालय में छुट्टी करनी पड़ी। इसके साथ ही रेणुकापर के ग्राम पंचायत पनारी में कई सड़कें जलमग्न हैं और जर्जर सड़कों में बने गड्ढों में जलभराव से लोगों को खासी परेशानी उठानी पड़ रही है। सड़कों पर इस जलजमाव से निजात की सरकारी स्तर पर कोई भी कारगर कदम नहीं उठाए जाने से लोग सुशासन सरकार को कोस रहे हैं।

ये भी पढ़िए