
अनपरा : ऊर्जांचल की वादियों में स्थित डी ०ए ०वी ० पब्लिक स्कूल, अनपरा में आज विश्व योग दिवस के अवसर पर योग के साथ – साथ अनेक तरह के कार्यक्रम आयोजित किए गए। सर्व प्रथम विद्यालय के शिक्षक/शिक्षिकाओं एवं छात्र/छात्राओं ने प्रार्थना सभा मैदान में योगाभ्यास किया। इस क्रम में अनेक प्रकार के योग अध्यापक /अध्यापिकाओं विद्यार्थियों द्वारा किए गए।

तत्पश्चात कक्षा नवीं से बारहवीं तक के छात्र/छात्राओं के लिए निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसका विषय था – हमारे जीवन में योग का महत्त्व एवं योग के वैज्ञानिक महत्त्व। कार्यक्रम की समाप्ति पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ० आशुतोष मिश्रा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि योग शरीर और आत्मा को जोड़ता है। योग से न सिर्फ शरीर पुष्ट होता है वरन मन भी पवित्र एवं शांत होता है। अतः हमें योग को जीवन में सदैव अपनाना चाहिए।