
(नशीम सिद्दीकी)कोन/सोनभद्र। 21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बुधवार को भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील जायसवाल व योगाचार्य गोपाल गुप्ता के नेतृत्व मे राजकीय इंटर कॉलेज के प्रांगण मे सुबह 5 बजे से योग प्रारंभ हुआ, कार्यक्रम मे बतौर मुख्यातिथि जयप्रकाश चतुर्वेदी ने दुर दराज से दर्जनों की संख्या मे आये योगा प्रेमी अधिकारी /कर्मचारी, ग्रामीण, जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि आज के परिवेश मे बदलते रहन सहन खानपान को देखते हुये सभी को प्रतिदिन नियमित रूप से योग करने की आवश्यकता है।जो भी नियमित योग करेगा ओ निरोग रहेगा। योगाचार्य गोपाल गुप्ता ने लगभग सभी बिमारियों से बचाव के लिए अलग अलग योगाभ्यास कराये जिसमें मुख्य रूप से प्राणायाम, कपाल भारती, अनुलोम विलोम, सुर्य नमस्कार समेत तमाम योग सिखाये व नियमित रुप से करते रहने का अपील किये। योगाभ्यास मे मुख्य रूप से खण्ड विकास अधिकारी राकेश सिंह, प्रधानाचार्य देवेंद्र सिंह, प्रमुख प्रतिनिधि/ शासकीय अधिवक्ता शशांक शेखर मिश्रा,मण्डल अध्यक्ष सुनील जायसवाल, प्रधान संतोष पासवान, श्यामबिहारी, पंकज मौर्या, गुड्डू गुप्ता, विरेंद्र प्रताप, विद्यानंद तिवारी, अजय जायसवाल समेत दर्जनों लोग शामिल रहे। इसके अलावा क्षेत्र के हर विद्यालय व पंचायत भवन मे भी योग शिविर लगाया गया।