जनचौपाल का शुभारंभ करने हेतु मुख्य विकास अधिकारी को आमंत्रण

(वकील खान) सोनभद्र।उत्तर प्रदेश सरकार के युवा कल्याण विभाग द्वारा संचालित संगठन युवक मंगल दल द्वारा जनचौपाल के माध्यम से आपकी योजना आपके द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ करने के लिये मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गंगवार जी को आमंत्रण पत्र दिया गया।यूथ आइकॉन सौरभ कान्त पति तिवारी एंव कार्यवाहक जिलाध्यक्ष शाहिद खान के नेतृत्व में दिए गए आमंत्रण पत्र में बताया गया कि संगठन द्वारा आपकी योजना आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद के सभी ग्राम पंचायतों में जनचौपाल लगाकर केंद्र/राज्य सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है।इस अभियान को व्यापक स्तर पर करने के लिये अभियान का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी के द्वारा किया जाये।इसके लिए संगठन के पदाधिकारियों ने मुख्य विकास अधिकारी को कार्यक्रम का शुभारंभ करने का अनुरोध किया।जिसपर उन्होंने कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में आने का निमंत्रण भी स्वीकार किया।युवा भारत ट्रस्ट के प्रोग्राम ऑफिसर एंव करमा ब्लॉक के उपाध्यक्ष अजहरुद्दीन ने कहा कि सरकार के द्वारा ढेर सारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है,लेकिन योजनाओं की जानकारी के अभाव में लोगों को योजनों का लाभ नही मिल पाता।उन्होंने कहा कि सरकार अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को योजना का लाभ देना चाहती है लेकिन जब लोगों को योजनाओं की जानकारी ही न हो उन योजनाओं का लाभ लेने के लिए जरूरी कागजात ही ना बना हो तो वो योजनाओं का लाभ भला कैसे ले सकते हैं।इसलिये सरकार की एक इकाई के रूप में कार्य करने एंव जागरूक युवा होने के नाते ये हमारा कर्तव्य बनता है की हम योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाए।इसलिये जनपद के सभी गांवों में जनचौपाल लगाई जाएगी।उक्त अवसर पर अजहरुद्दीन,अजय कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।

ये भी पढ़िए