भूमि विवाद में दो का चालान

(प्रमोद कुमार)दुद्धी सोनभद्र । कोतवाली क्षेत्र के बीडर में भूमि विवाद में आपसी झगड़ा कर रहे दो व्यक्तियों को कोतवाली पुलिस ने शांतिभंग की आशंका में चालान कर दिया|
प्रभारी निरीक्षक नागेश कुमार रघुवंशी ने बताया कि क़स्बावासी मनीष गुप्ता पुत्र स्वर्गीय राजेन्द्र गुप्ता के प्रार्थना पत्र की जांच में एसआई दिग्विजय सिंह व कांस्टेबल रमन कुमार मौका स्थल भेजा गया तो आवेदक को जमीन बेचने की बात को लेकर शाहिद आलम पुत्र खलील अहमद निवासी वार्ड नं 11 क़स्बा दुद्धी व नफीस अहमद पुत्र स्व शफीक अहमद आपसी झगड़ा कर रहे थे,पुलिस के जमीन संबंधी विवाद को देखते हुए लेखपाल से नापी कराने की बात कही गयी लेकिन दोनों पक्ष इसे ना मानकर उग्र हो रहे थे ,शांति भंग के मद्देनजर दोनों लोगों को 151 में चालान कर न्यायालय भेजा गया|

ये भी पढ़िए