8 अगस्त को होगी सिंचाई बंधु की बैठक

सोनभद्र।अधिशासी अभियन्ता एवं सचिव सिंचाई बन्धु सोनभद्र ने अवगत कराया है कि जनपद सोनभद्र की सिंचाई बन्धु की बैठक प्रत्येक माह के द्वितीय मंगलवार को आयोजित की जाती है, माह अगस्त, 2023 की सिंचाई बन्धु की बैठक 08 अगस्त, 2023 को चौधरी चरण सिंह निरीक्षण गृह बढ़ौली राबर्ट्सगंज में पूर्वान्ह 11.00 बजे से 02.00 बजे तक लाल बहादुर पाण्डेय उपाध्याक्ष सिंचाई बन्धु जनपद सोनभद्र की अध्यक्षता में आयोजित की जायेगी। कृषकों की समस्याओं के गुणवत्तापरक ढंग से निस्तारण के लिए मा० जन प्रतिनिधिगण एवं सम्बन्धित अधिकारीगण की उपस्थिति प्रार्थनीय है। सम्बन्धित अधिकारीगण 11 जुलाई,2023 का आयोजित बैठक में प्राप्त हुयी समस्याओं का निस्तारण आख्या विलम्बवत् 07 दिवस में उपलब्ध कराने की अपील की गयी है।

ये भी पढ़िए