सोनभद्र : अपर जिलाधिकारी नामांमि गंगे की अध्यक्षता में सर्किट हाउस के सभागार में पीएमसीटीपीआई तथा जल निगम (ग्रामीण)के अधिकारियों एवंकर्मचारियों के साथ समीक्षा बैठक की गयी बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी ने कहा कि भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना “जल जीवन मिशन” अंतर्गत राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन द्वारा संचालित “”हर घर जल” योजना का क्रियान्वयन जनपद सोनभद्र की समस्त ग्राम पंचायतों में प्रमुखता से किया जा रहा है। जनपद में सतही जल आधारित 12 नग पेयजल परीयोजनाएं निर्माणधीन है जिनमें से 10 परियोजनाओं का आशिक संचालन प्रारंभ कर जनपद की कुल 250 राजस्व ग्रामों में नियमित जलापूर्ति प्रारंभ कर दी गई है। समयबद्ध परियोजनाओं को निर्धारित समय में पूर्ण कर समस्त ग्रामों में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति करने के दृष्टिगत । जिसमें सभी एजेंसियों को शेष बचे हुए ग्रामों में शत प्रतिशत गृह संयोजनों को पूर्ण कर ग्रामीण सड़कों का गुणवत्तापूर्वक पुनर्स्थापनकरते हुए शेष बचे हुए ग्रामों का हर घर जल प्रमाणीकरण का कार्य शीघ्रतापूर्वक सुनिश्चित किया जाये।