
(प्रमोद कुमार)दुद्धी सोनभद्र। मेरा माटी मेरा देश के पावन अवसर पर मलदेवा गांव में बड़े धूमधाम से कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा का शुभारंभ ग्राम पंचायत भवन से ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि राजन चौधरी ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कलश यात्रा पूरे गांव के क्षेत्र का भ्रमण करते हुए ग्राम प्रधान श्रीमती सीता जायसवाल के आवास के समीप पहुंचा वहां पर गांव के ग्रामीणों ने कलश यात्रा का स्वागत करते हुए फूल माला से लाद दिया। गांव के ग्राम प्रधान श्रीमती सीता जायसवाल ने कहा कि देश अब चंद और सूरज पर जा रहा है हमें ऐसे प्रतीक की कल्पना करना चाहिए की आने वाले समय में हम लोग भी अपने गांव के प्रति विकास कार्य करके एक मिशाल साबित करें। इस दौरान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि निरंजन जायसवाल ने कहा की 11 सितंबर से लेकर 30 सितंबर तक गांव के हर घर से मिट्टी एकत्रित किया जाएगा। पूरे मिट्टी को संग्रह करने के बाद ग्राम सचिवालय में रखा जाएगा। अगले निर्धारित तिथि पर विभिन्न कार्यक्रमों के द्वारा आयोजन किया जाएगा। इस दौरान काफी संख्या में गांव के ग्रामीण और नागरिक आसपास के मौजूद रहे।