कनहर बांध का जलस्तर तेजी से बढा दोपहर में 11 फाटक खुले

252, 800मीटर के लेवल पहुंचा जल स्तर

डूब क्षेत्र के 6 गांव में बाढ़ का पानी प्रवेश किया अधिकारी सतर्क

(प्रमोद कुमार)दुद्धी सोनभद्र। छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश मैं हो रहे बरसात के चलते अमवार कनहर नदी में जल स्तर तेजी से बढ़ रहा है। करीब महीने भर से कनहर नदी का जलस्तर बरसात ना होने के अभाव में नदी का जलस्तर नहीं के बराबर था। छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में हो रहे बरसात के चलते नदी में जल स्तर यह वृद्धि हो रहा है। तहसील क्षेत्र के अमवार मे स्थित कनहर बांध का जलस्तर तेजी से बढ़ते हुए आज शाम तक 252, 800 मीटर के लेवल तक पहुँच गया| आज दोपहर बांध के पानी का लेवल 252 मीटर था । बांध में पानी बढ़ने के कारण दोपहर 3:00 बजे 11 फाटक जल निकासी के लिए खोले गए थे। उसके बाद से बांध का पानी का स्तर लेबल पर बना हुआ था | अगर बांध का जलस्तर इसी गति से बढ़ता रहा तो आज रात्रि 11 बजे के आसपास बांध के मुख्य गेट तक पानी पहुँच सकता है| कनहर बांध के सहायक अभियंता रवि कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि 252 मीटर लेवल होने के बाद बांध के गेट से पानी निकलने लगेगा| सिचाई विभाग के अधिकारी बांध मे पानी भराव को लेकर लगातार नजर बनाये हुये है|कनहर नदी का जलस्तर बढ़ने से बांध डूब क्षेत्र के करीब आधे दर्जन गांव में आंशिक रूप से पानी प्रवेश कर गया है। बताया गया है कि सुंदरी कोरची भी शूर कुदरती लांबी सुग वा मान गांव में करीब आधे गांव में पानी प्रवेश कर गया है। संयोग अच्छा है कि बरसात से पहले सभी विस्थापितों को गांव से खाली करा दिया गया था । वहीं सिंचाई विभाग के अधिकारियों का कहना है कि पहाड़ी नदी होने के कारण कनहर नदी का जलस्तर अचानक बढ़ जाता है और अचानक जलस्तर कम होने लगता है सारे स्थितियों पर अधिकारी पैनी नजर बनाए हुए हैं।

ये भी पढ़िए