विधानसभा निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुये पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जिले के अनुभाग स्तर में आयोजित की गई बार्डर मीटिंग

सोनभद्र :- पुलिस अधीक्षक जिला सिंगरौली मो. यूसुफ कुरैशी के निर्देशन मेें आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन कराये जाने के उदेश्य से जिले में प्रभावी कानून-व्यवस्था एंव शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिये एवं अवैधानिक व्यक्तियों पर सतत निगाह एवं अवैध मादक पदार्थ एवं अवैध शराब के क्रय विक्रय एवं प्रभावी नियंत्रण हेतु तथा फरार स्थाई वारंट एवं गिरफ्तवारी वारंटो की अधिक से अधिक तामीली सुनिश्चित करते हुये बार्डर के अपराधियों की जानकारियां आदान प्रदान करने हेतु दिनांक 23 अगस्त 2023 को बार्डर मीटिंग आयेाजित की गई।

चौकी गोभा थाना बैढ़न के बॉर्डर से लगे थाना बीजपुर जिला सोनभद्र में वहां के एसडीओपी और थाना प्रभारी के साथ पुलिस बॉर्डर मीटिंग थाना परिसर बीजपुर में की गई । पुलिस ने अपने क्षेत्र में फरार वारंटी और अपराधियों की जानकारी साझा की और साथ ही बॉर्डर एरिया में अपराधियों से निपटने की रणनीति भी तैयार की गई । जानकारी आदान प्रदान करने हेतु व्हाट्सऐप ग्रुप बनाया गया ।

बार्डर मीटिंग के दौरान सीएसपी विंध्यनगर श्री पी.एस परस्ते, थाना प्रभारी कोतवाली निरी. श्री सुधेश तिवारी, चौकी प्रभारी गोभा श्री नीरज सिहं चौहान एवं सीओ दुद्धी श्री ददन सिंह गोड़ ,थाना प्रभारी बीजपुर श्री मिथिलेश मिश्रा उपस्थित रहे । एवं सभी के द्वारा बार्डर चेक पोस्ट का भ्रमण किया गया । व छत्तीसगढ़ से लगे थाना रघनाथ नगर छत्तीसगढ़ में भी बैढ़न पुलिस अधिकारियों द्वारा एसडीओपी वाड्रफनगर श्री अभिषेक झा एवं थाना प्रभारी रघुनाथ नगर श्री डी.एस टेकाम के साथ बार्डर मीटिंग की गई व अपने क्षेत्र के फरार वारंटी और अपराधियों की जानकारी साझा की गई ।

ये भी पढ़िए