विवाहिता के अपहरण के आरोप में पूर्व विधायक के पुत्रों समेत 5 पर अपहरण का मुकदमा

(प्रमोद कुमार)दुद्धी/ सोनभद्र| कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासिनी एक विवाहिता को घर से जबरन अगवा करने के मामले में पूर्व विधायक हरिराम चेरों के दो पुत्रों समेत 5 लोगों के खिलाफ पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर आरोपियों की धर पकड़ में जुट गई है |
प्रभारी निरीक्षक सुभाष राय ने बताया कि रजखड़ निवासिनी एक विवाहिता की माँ ने मंगलवार को पुलिस को तहरीर दे कर आरोप लागया की दुद्धी के पूर्व विधायक हरिराम चेरों के पुत्र मंगलम चेरों व राहुल चेरों अपने मित्रगण प्रियांशु व रामपूजन के साथ 1 जुलाई मेरे घर आये और 19 वर्षीय बेटी को घर के बाहर से उस समय जबरन उठाकर कर ले गए जब वे अपने भाई के साथ बाहर बैठी थी| काफी तलाश के बाद पुत्री नही मिली तो पीड़िता ने जब इस मामले में पूर्व विधायक हरिराम चेरों से शिकायत कि तो उन्होंने धमकाया भी | पीड़िता ने बताया कि इसी वर्ष उसकी पुत्री की शादी मध्य प्रदेश में हुई है | पुलिस ने देर शाम प्रकरण में विधायक के 2 पुत्रों समेत 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की छानबीन में जुट गई है |समाचार लिखे जाने तक आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर है।

ये भी पढ़िए