26 वर्षीय युवक की किडनैपिंग क्षेत्र में मचा हड़कंप

शक्तिनगर सोनभद्र।शक्तिनगर थाना बीना चौकी क्षेत्र अंतर्गत शनिवार देर शाम अज्ञात लोगों द्वारा 26 वर्षीय युवक का किडनैप हो जाने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। लोगों द्वारा बताया गया कि युवक म्योरपुर निवासी है जो अपने रिश्तेदार के पास चंदुआर कुछ दिनों से रह रहा था। वही इस मामले में क्षेत्राधिकारी पिपरी प्रदीप सिंह चंदेल ने बताया कि म्योरपुर निवासी आशीष तिवारी पुत्र अरविंद तिवारी उम्र लगभग 26 वर्ष जो अपने रिश्तेदार के पास चंदुआर में रहता था जिसका शनिवार देर शाम को अज्ञात लोगों द्वारा किडनैप हुआ है जिसमें आईपीसी की धारा 365 में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है पूरे मामले की तफ्तीश चल रही है जिसमें 5 टीम गठित कर मामले को गंभीरता से लेते हुए तलाश किया जा रहा है किस कारण से किडनैप किया गया है यह भी पता नहीं चल पाया है लेकिन जल्द ही आरोपियों का खुलासा किया जाएगा।

ये भी पढ़िए