सोनभद्र।उप कृषि निदेशक जय प्रकाश ने अवगत कराया है कि कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, उ0प्र0 की अध्यक्षता में दो दिवसीय किसान मेले का आयोजन कृषि विज्ञान केन्द्र स्थापित मंगुराही, कृषि फार्म में 01 नवम्बर एवं 02 नवम्बर, 2023 को प्रातः 11.00 बजे से आयोजित किया जाना सुनिश्चित है। इस दौरान मेले में कृषि विशेषज्ञों के व्याख्यान, प्रदर्शनी, दृश्य, श्रब्य आदि के माध्यमों से किसानों के हितार्थ शासन द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी कृषि सम्बन्धी समस्त जानकारियों, कृषि निवेशों की उपलब्धता, कृषि यन्त्रों के प्रदर्शन तथा कृषि वैज्ञानिक-कृषक संवाद के माध्यम से समस्याओं का निदान किया जायेगा। उन्होंने जनपद के सभी कृषक भाइयों एवं बहनों को 01 एवं 02 नवम्बर,2023 को किसान मेले/प्रदर्शनी कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग कर कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ उठायें।