कोन पुलिस ने लगातार फरार चले रहे एक नफर वारण्टी नक्सली को किया गिरफ्तार

सोनभद्र : माननीय न्यायालय नगर उटारी झारखण्ड द्वारा काफी दिनों से फरार चल रहे अभियुक्त उपेन्द्र भुईया उर्फ बम्हण उर्फ सूरज भुईया पुत्र स्व0 सरजू भुईया, निवासी ग्राम बागेसोती टोला, समलइवा, थाना कोन, जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 29 वर्ष के विरुद्ध एनबीडब्लू वारण्ट जारी किया था।
माननीय न्यायालय के आदेश के क्रम में पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के विशेष निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय के पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी ओबरा के मार्गदर्शन में जनपद में नक्सली संचरण पर प्रभावी रोकथाम रखने एवं अभिसूचना संकलन के उद्देश्य व वारण्टियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोन पर गठित पुलिस टीम द्वारा अथक लगन व परिश्रम के क्रम में एक नफर नक्सली/वारण्टी उपेन्द्र भुईया उर्फ बम्हण उर्फ सूरज भुईया पुत्र स्व0 सरजू भुईया, निवासी ग्राम बागेसोती टोला, समलइवा, थाना कोन, जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 29 वर्ष को गिरफ्तार किया गया।

ये भी पढ़िए